गोरेला पेंड्रा मरवाही

छात्राओं को बैड टच करने वाला जीपीएम जिले का शिक्षक गिरफ्तार
07-Aug-2025 1:52 PM
छात्राओं को बैड टच करने वाला जीपीएम जिले का शिक्षक गिरफ्तार

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 7 अगस्त। शासकीय स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक को दो नाबालिग छात्राओं से अश्लील व्यवहार करने के आरोप में मरवाही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिक्षक विजय राय के खिलाफ छात्राओं के बयान के आधार पर पॉक्सो एक्ट, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

यह मामला मरवाही थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां स्कूल में पढ़ने वाली 9वीं कक्षा की दो आदिवासी छात्राओं ने अपने परिजनों को बताया कि स्कूल में पदस्थ शिक्षक विजय राय उनके साथ आपत्तिजनक व्यवहार करता है। परिजनों की शिकायत पर मरवाही पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 74, पॉक्सो एक्ट 2012 की धारा 9(सी) और एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 10 के तहत अपराध दर्ज किया है। साथ ही, परिजनों का कहना है कि पीड़ित छात्राओं ने इस बारे में पहले स्कूल की दो महिला शिक्षिकाओं को भी जानकारी दी थी, लेकिन उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।


अन्य पोस्ट