गोरेला पेंड्रा मरवाही

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 6 सितंबर। गौरेला के खेरमाई चौक इलाके में दुकान के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पीड़ित प्रदीप दुबे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि व्यवसायी साजन अग्रवाल और उनके परिवार ने दुकानों पर कब्जे की नीयत से उनके घर पर धावा बोल दिया और परिवार के साथ मारपीट की।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रदीप दुबे का आरोप है कि हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि साजन अग्रवाल ने कथित तौर पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उनकी दुकानों का सौदा कर लिया है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रियंका अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, अनुभव अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल उर्फ सनी, कालू अग्रवाल और प्रमोद अग्रवाल सहित 9 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आरोपियों पर बीएनएस एक्ट की धारा 115(2), 191(3), 296, 333 और 351(3) के तहत अपराध कायम हुआ है।