गोरेला पेंड्रा मरवाही

खेत की बाउंड्री में करंट से गई 6 साल के मासूम की जान
29-Aug-2025 3:19 PM
 खेत की बाउंड्री में करंट से गई 6 साल के मासूम की जान

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 29 अगस्त। मरवाही थाना क्षेत्र के करगीकला ग्राम पंचायत में खेत की बाउंड्री पर लगे करंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे का नाम गीत सिंह है, जो खेलते-खेलते खेत के पास पहुंच गया था। तार से झटका लगने के कारण उसकी पीठ बुरी तरह झुलस गई और मौके पर ही उसकी जान चली गई।

बच्चे के पिता का नाम ईट सिंह बताया गया है। क्षेत्र में कई किसान अपनी फसलों को मवेशियों से बचाने के लिए खेतों की बाउंड्री पर बिजली के तार लगाते हैं, जिससे झटका लगने पर जानवर खेत में नहीं घुस पाते। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

मरवाही पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

 

 


अन्य पोस्ट