गोरेला पेंड्रा मरवाही

गांधी जयंती पर मांस-मटन की बिक्री रहेगी बंद, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
01-Oct-2025 1:12 PM
गांधी जयंती पर मांस-मटन की बिक्री रहेगी बंद, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 1 अक्टूबर। गाधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को जिले में मांस-मटन की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इस संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश का पालन करते हुए कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने निर्देश जारी किए हैं।
कलेक्टर ने कहा है कि जिले के सभी पशुवध गृह और मांस-मटन की दुकानें इस दिन बंद रहेंगी। अगर कोई भी व्यापारी आदेश का उल्लंघन करता है तो उसका सामान जब्त किया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गांधी जयंती पर प्रतिबंध के दौरान नगरीय निकाय के कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखेंगे ताकि आदेश का पालन सुनिश्चित हो सके।
 


अन्य पोस्ट