गोरेला पेंड्रा मरवाही

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 9 सितंबर। जिले के पेंड्रा रोड व्यवहार न्यायालय परिसर से दैहिक शोषण का आरोपी फरार हो गया। रविवार को जब आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जा रहा था, तभी हस्ताक्षर करवाने के दौरान पुलिसकर्मियों को धक्का देकर उसने हथकड़ी छुड़ा ली और भाग निकला। आरोपी गुलशन मांझी उर्फ गुल्ला कोर्ट परिसर की 6 फीट ऊंची बाउंड्री कूदकर फरार हुआ।
इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी सुरजन राम भगत ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर आरोपी की सुरक्षा में लगे आरक्षक वीरेंद्र गर्ग और जगत ध्रुव को निलंबित कर दिया। साथ ही एसडीओपी श्याम सिदार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है, जो सात दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें अलग-अलग संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। फरार होने के बाद आरोपी के खिलाफ गौरेला थाने में धारा 262 बीएनएस के तहत एक और अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं इस घटना के सामने आने के बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।