गोरेला पेंड्रा मरवाही

सियार के सिर में फंसा प्लास्टिक डिब्बा, तलाश में जुटा वन विभाग
15-Dec-2025 1:02 PM
सियार के सिर में फंसा प्लास्टिक डिब्बा, तलाश में जुटा वन विभाग

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

गौरेला–पेंड्रा–मरवाही, 15 दिसंबर। मरवाही वनमंडल के दानीकुंडी गांव में एक सियार के सिर में प्लास्टिक का डिब्बा फंसने की घटना सामने आई है। जंगल से भटककर गांव पहुंचे सियार को जब ग्रामीणों ने देखा तो उसकी हालत देखकर तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई।

प्लास्टिक का डिब्बा सिर में फंसने के कारण सियार न तो ठीक से देख पा रहा था और न ही खुलकर सांस ले पा रहा था। दर्द और घबराहट के कारण वह गांव और आसपास के इलाके में जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ता नजर आया।

ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कर्मचारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से सियार को सुरक्षित पकड़कर उसके सिर से डिब्बा निकालने का प्रयास किया।

हालांकि, इंसानी हलचल और शोरगुल से घबराकर सियार तेजी से जंगल के अंदरूनी हिस्से की ओर भाग निकला। इसके बाद वन विभाग की टीम उसकी तलाश में जुट गई है।

वन विभाग ने बताया कि सियार की खोज लगातार की जा रही है। जैसे ही वह दिखाई देगा, उसे सुरक्षित पकड़कर डिब्बा हटाकर इलाज कराया जाएगा।  


अन्य पोस्ट