गोरेला पेंड्रा मरवाही

बाढ़ से जीपीएम जिला बेहाल, तेज बहाव में बाइक समेत बहा युवक
25-Jul-2025 3:37 PM
बाढ़ से जीपीएम जिला बेहाल, तेज बहाव में बाइक समेत बहा युवक

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 25 जुलाई। 
मरवाही इलाके में गुरुवार सुबह उस समय एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक युवक बाइक समेत तेज धार में बह गया। युवक धार नदी पर बने जलमग्न पुल को पार कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी की तेज लहरों में बहने लगा। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत हरकत में आते हुए जान जोखिम में डालकर युवक को बाहर निकाल लिया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है, जिससे इलाके में बाढ़ की भयावहता और प्रशासनिक लापरवाही उजागर हो गई है।

यह घटना उसाढ़ और बेलझिरिया गांवों को जोड़ने वाले पुल पर हुई। बुधवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया है। कई जगह पानी पुलों के ऊपर से बह रहा है।
पेंड्रा से बिलासपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित छुईहा नाले में भी तेज बहाव देखा गया, जिससे भदौरा ग्राम पंचायत सहित आसपास के गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया। ग्रामीण जरूरी कामों के लिए जान जोखिम में डालकर पानी भरे रास्तों से गुजरने को मजबूर हैं।

खोडरी के सोन घाट नाले में भी पुल पर पानी बहता रहा, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। रेलवे अंडरब्रिजों में भी पानी भरने से दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

इतने गंभीर हालात के बावजूद प्रशासन की ओर से कहीं भी चेतावनी बोर्ड नहीं लगाए गए, न ही पुलों या नालों पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए। लोगों का कहना है कि प्रशासन सिर्फ कागजों में सक्रिय है, जमीन पर कहीं कोई मदद नजर नहीं आई।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि प्रशासन बाढ़ प्रभावित इलाकों में तुरंत राहत व सुरक्षा इंतजाम करे। खेतों में पानी भर जाने से फसलों को भारी नुकसान की आशंका है। कई गांवों में स्कूलों में उपस्थिति शून्य रही और बिजली आपूर्ति भी ठप पड़ी है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे और भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं। जिले की यह स्थिति आपदा प्रबंधन की तैयारियों पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।


अन्य पोस्ट