गोरेला पेंड्रा मरवाही

जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी
05-Aug-2025 2:33 PM
जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी

छात्रों से घर में काम कराने वाली शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 5 अगस्त।
 स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पेंड्रा की व्याख्याता संध्या चौहान को निजी कार्य में छात्रों से काम कराने के आरोप में जिला शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। शिक्षिका पर अपने निजी निवास में विद्यालय के छात्रों से सफाई और पेड़-पौधों की छंटाई करवाने का गंभीर आरोप है।

इस संबंध में एक वीडियो, वेब न्यूज़ पोर्टल पर 2 अगस्त को सामने आया था, जिसमें शिक्षिका के घर के परिसर में छात्र सफाई करते हुए दिखे। यह कृत्य न केवल शिक्षक पद की गरिमा के खिलाफ, बल्कि उच्चाधिकारियों के स्पष्ट निर्देशों की अवहेलना भी माना गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 3 का उल्लंघन बताते हुए शिक्षिका से तत्काल व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को कहा है।

जारी नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि निर्धारित समयावधि में संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, तो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1966 के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शिक्षिका की होगी।

 


अन्य पोस्ट