गोरेला पेंड्रा मरवाही

गौरेला में जोगी की प्रतिमा को 24 घंटे के भीतर हटाने का आदेश दिया सीएमओ ने
24-May-2025 1:52 PM
गौरेला में जोगी की प्रतिमा को 24 घंटे के भीतर हटाने का आदेश दिया सीएमओ ने

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 24 मई।
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी की जन्मस्थली गौरेला में उनकी प्रतिमा लगाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गौरेला के ज्योतिपुर चौक  में स्थानीय ठेकेदार गणेश कंस्ट्रक्शन द्वारा अजीत जोगी की प्रतिमा स्थापित कर दी गई है। इसे हटाने के लिए सीएमओ ने ठेकेदार को नोटिस जारी कर 24 घंटे का समय दिया है।
नगर पालिका प्रशासन का कहना है कि द्वारा जारी वर्क ऑर्डर में केवल चबूतरा और गार्डन निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति नहीं थी।  
दावा किया जा रहा है कि नगर पालिका परिषद द्वारा इसी स्थान पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव पहले ही पारित किया जा चुका है।


अन्य पोस्ट