गोरेला पेंड्रा मरवाही

मेरठ जाने वाली ट्रेन में मिली घर से बिना बताए निकली नाबालिग
13-Apr-2025 1:19 PM
मेरठ जाने वाली ट्रेन में मिली घर से बिना बताए निकली नाबालिग

तीन जिलों की पुलिस के तालमेल से हुई बरामदगी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 13 अप्रैल। जीपीएम पुलिस की सतर्कता से मुंगेली जिले की एक नाबालिग बच्ची को सुरक्षित बरामद किया गया, जो घर से बिना बताए मेरठ जाने के लिए उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में सवार थी। बच्ची के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए उसे बिलासपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेस किया।

मुंगेली जिले की रहने वाली यह नाबालिग अपने घर से चुपके से निकल गई थी। परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मुंगेली पुलिस ने जांच शुरू की। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस की जनरल बोगी में चढ़ते देखा गया। उस समय ट्रेन बेलगहना स्टेशन पार कर चुकी थी। मुंगेली पुलिस ने तुरंत जीपीएम पुलिस को सूचित किया।

 

जीपीएम पुलिस ने बिना देर किए पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई शुरू की। गौरेला एसडीओपी श्याम सिदार और थाना प्रभारी गौरेला की अगुवाई में पुलिस टीम, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी के सहयोग से ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही सघन तलाशी अभियान चलाया। उत्कल एक्सप्रेस की जनरल बोगी में बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया। उसकी पहचान की पुष्टि के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई।


अन्य पोस्ट