गोरेला पेंड्रा मरवाही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 30 जनवरी। जिले में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज न फहराने के मामले में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कड़ी कार्रवाई की है। जिला संयुक्त कार्यालय परिसर के 13 विभागीय प्रमुखों को इसे लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
गौरेला टिकरकला स्थित छात्रावास भवन में संयुक्त जिला कार्यालय संचालित होता है। यहां 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की परंपरा का पालन नहीं किया गया। इस लापरवाही की सूचना मिलते ही कलेक्टर ने तुरंत मामले को गंभीरता से लिया और जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब-तलब किया।
नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि तिरंगा न फहराना न केवल गंभीर लापरवाही है, बल्कि यह प्रशासनिक अनुशासन के खिलाफ भी है। सभी संबंधित अधिकारियों से शीघ्र लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।
कलेक्टर मंडावी पहले भी प्रशासनिक अनुशासन को लेकर सख्त कदम उठा चुकी हैं। हाल ही में संयुक्त जिला कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान समय पर कार्यालय न खुलने पर उन्होंने कई अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस थमाया था।