गरियाबंद

धमतरी से गरियाबंद लौटा हाथियों का दल, बाड़ी-खेत रौंदी
15-Feb-2021 1:28 PM
धमतरी से गरियाबंद लौटा हाथियों का दल, बाड़ी-खेत रौंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 15 फरवरी।
बीती रात 3 बजे धमतरी जिले से वापसी करते हुए हाथियों का दल गरियाबंद के गांव में पहुंचकर उत्पात मचाया। दल 2 भागों में बंटकर सेमरा के जंगल में घूम रहे हैं।  

मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिला से हाथियों का दो दल जिसकी संख्या लगभग 9 -9 की बताई जा रही है, बीती रात 3 बजे के आसपास ग्राम सेमरा पहुंच वहां के घरों की बाड़ी, खेत को रौंदते हुए नुकसान पहुंचाया है। 

हाथी सेमरा के जंगल में कक्ष 754 व 755 में विचरण कर रहे हैं। धीरे-धीरे कामेपुर जंगल की बढऩे की जानकारी आ रही है। सोमवार दोपहर तक समाचार लिखे जाने तक छुटपुट नुकसान को छोड़ कर किसी प्रकार जनहानि की घटना नहीं हुई है।


अन्य पोस्ट