गरियाबंद

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को थनेंद्र ने दी बधाई
04-Nov-2025 4:00 PM
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को थनेंद्र ने दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 4 नवंबर। परिक्षेत्र साहू समाज पिपरौद का रविवार को चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें पारसमणी साहू ग्राम छांटा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया एवं उपाध्यक्ष हेमंत साहू ग्राम दुलना बनाए गए। इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को थनेद्र साहू विधायक प्रतिनिधि शाला विकास समिति प्रा.शाला ग्राम सोनेसिली ने बधाई दिया है।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ अभनपुर विधायक इंद्राकुमार साहू,ग्राम साहू समाज के पूर्वअध्यक्ष रामकुमार साहू, ग्राम छांटा के पूर्व सरपंच श्री दिवाकर,अशोक कुमार साहू,देव कुमार साहू सहित ग्राम सोनेसिली,छांटा के बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल थे।

 


अन्य पोस्ट