गरियाबंद
राज्योत्सव छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति का प्रतीक- सांसद रूपकुमारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 5 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस का तीन दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का समापन स्थानीय गांधी मैदान में गरिमामय वातावरण में हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद रूपकुमारी चौधरी उपस्थित रहीं। उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष चन्दूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय तथा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रिखीराम यादव मंचासीन थे। इस दौरान कलेक्टर बी.एस उइके, पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा, जिला पंचायत के सीईओ प्रखर चन्द्राकर सहित अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे होना हम सभी के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि 1 नवम्बर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य का गठन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ऐतिहासिक देन है। उनके संकल्प और दूरदृष्टि से यह प्रदेश आज विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हम राज्य निर्माण की रजत जयंती मना रहे हैं। 1 नवम्बर 2025 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन से पूरा प्रदेश गौरवान्वित हुआ है। प्रधानमंत्री द्वारा दी गई दिशा और नीतियों से प्रदेश में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है।
छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष चन्दूलाल साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने विकास के हर क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त की हैं। शासन की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँच रहा है। नगर पालिका परिषद गरियाबंद के अध्यक्ष रिखीराम यादव ने नगरवासियों की सक्रिय भागीदारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे नगर ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया, यह गरियाबंद के लिए गर्व का विषय है। पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने कहा कि राज्योत्सव केवल उत्सव नहीं बल्कि जनभावनाओं का उत्सव है, जिसने प्रदेश की परंपरा, लोककला और लोकनृत्य को जीवंत किया है।
जिला स्तरीय राज्योत्सव के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद रूपकुमारी चौधरी ने विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों में प्रदर्शित योजनाओं, उत्पादों और नवाचारों की जानकारी ली तथा अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने हितग्राहियों को सामग्री एवं चेक का वितरण भी किया और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाने के निर्देश दिए। सांसद श्रीमती चौधरी सहित जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत दो हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौंपी।
इस दौरान स्कूली बच्चों एवं लोक कलाकारों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी। बच्चों द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्य, गीत-संगीत एवं समूह नृत्य ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। वहीं लोक कलाकारों ने पारंपरिक छत्तीसगढ़ी गीतों पर शानदार नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान , वरिष्ठ नागरिक श्री अनिल चन्द्राकर, श्री आशीष शर्मा, सुरेन्द्र सोनटेके, श्री अजय रोहरा, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


