गरियाबंद

साहू समाज के निर्वाचित पदाधिकारी का विधायक ने किया सम्मान
04-Nov-2025 3:55 PM
साहू समाज के निर्वाचित पदाधिकारी  का विधायक ने किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 4 नवंबर। रविवार को परिक्षेत्र साहू समाज पिपरौद के बहुत ही समाजिक एकता भाव के साथ चुनाव संपन्न हुआ।जिसमें ग्राम छांटा निवासी पारसमणी साहू को अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष हेमंत साहू ग्राम दुलना, भूमिका साहू महिला उपाध्यक्ष बने।

 

संगठन सचिव पुरूष शिवकुमार साहू,संगठन सचिव महिला भोज साहू निर्वाचित हुए। चुनाव के दौरान समाज के 300 से अधिक  लोग मौजूद थे। जिसमें प्रमुख रूप से अभनपुर तहसील साहू संघ अध्यक्ष ब्रह्मानंद साहू, नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी संजय साहू, तोरला सोसायटी अध्यक्ष बलराम साहू,भोज राम साहू, दृजराम साहू,पूर्व जनपद सदस्य कमल नारायण साहू,पार्षद लोमेश्वरी साहू,चंद्रहास साहू,भेखराम साहू,डॉ मनीष साहू,चेतन साहू दादरझोरी,परदेशी राम साहू,फेकनू- कन्हैया साहू,धनमती साहू,रमा देवी साहू,रमेश साहू सहित अनेक लोग मौजूद थे।

चुनाव निर्वाचन पश्चात निर्वाचित पदाधिकारी ने नवापारा स्थित विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक इंद्र कुमार साहू से भेंट मुलाकात किया। इन नए पदाधिकारियों को विधायक श्रीसाहू ने बधाई देते हुए शॉल ओढ़ाकर श्रीफल देकर सम्मानित किया। मौजूद समाज के लोगो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट