गरियाबंद

छत्तीसगढ़ महतारी हमारी अस्मिता आस्था व गर्व का प्रतीक- ओमकुमारी
04-Nov-2025 3:53 PM
छत्तीसगढ़ महतारी हमारी अस्मिता आस्था व गर्व का प्रतीक- ओमकुमारी

नवापारा राजिम, 4 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के शुभअवसर पर नवापारा शहर के वार्ड क्रमांक 10 में नपा अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू ने  छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर छत्तीसगढ़ एवं देश में सुख समृद्धि एवं कुशलता के लिए आशीर्वाद मांगा। उक्त अवसर  में नपा अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी हमारी अस्मिता, आस्था एवं गर्व का प्रतीक है। छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से प्रदेश समृद्ध है। धान का कटोरे के नाम से प्रसिद्ध राज्य हर क्षेत्रों में विकास कर रही है। प्रदेश की जीडीपी अन्य विकसित राज्यों के समांतर गति से आगे बढ़ रही है। प्रदेश खुशहाली की ओर अग्रसर है। युवा राज्य छत्तीसगढ़ में विकास की अपार संभावनाएं है। सदर रोड स्थित छत्तीसगढ़ महतारी के माल्यार्पण अवसर पर पार्षद नम्मू नारायण ध्रुव,जीना निषाद, पूजा कंसारी,लोमेश्वरी साहू,डीलन कावले एवं नगरवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट