गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 नवंबर। सेठ भागीरथ चतुर्भुज अग्रवाल परिवार द्वारा निर्मित राधाकृष्ण मंदिर को 30 नवम्बर को 100 वर्ष पूरे होने जा रहा है। मंदिर के सर्वराकार मोहनलाल अग्रवाल, गोपाल गिरधारी अग्रवाल ने बताया कि हमारे पूर्वजों द्वारा निर्मित इस मंदिर को बनते तो हमने नही देखा, लेकिन 100 वर्ष पूरा होते देखना ही हमारा सौभाग्य है। इसलिए इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार के रूप में शताब्दी महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमे पूरे नगरवासी तन मन से जुडक़र इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए है।
शताब्दी वर्ष का यह आयोजन 3 नवम्बर से प्रारंभ होकर 30 नवम्बर को समापन होगा। 27 दिन के इस महाआयोजन में नगर भोज, विशाल विष्णु महायज्ञ, विशाल कलश शोभा यात्रा, नानी बाई का मायरा जो कि नरसिंग भगत एवं सांवरिया सेठ की भाव पूर्ण कथा एवं नृत्य नाटिका जिसमें राधकिशोरी जी वृंदावन से, विजय शंकर मेहता उज्जैन का धर्म एवं सनातन पर प्रवचन, अंतरराष्ट्रीय भजन गायक हेमंत ब्रजवासी का आयोजन, दिल्ली की लीला बेंड सप्रिचुवल भजनों का आयोजन रखा गया है। ट्रस्टियों ने बताया कि नगर के बुजुर्ग बताते है कि निर्माण होने पर भी नगर भोजन कराया गया था और अभी 3 नवम्बर से नगर भोज प्रारम्भ होगा। नगर की संख्या लगभग 50 हजार होने से सामाजिक लिस्ट अनुसार सभी घरों में चावल सुपाड़ी आमंत्रण कार्ड हर घर मे भिजवाया गया है। प्रत्येक समाज की निश्चित तारीख अनुसार आमंत्रण दिया गया है जो 3 नवम्बर से प्रारम्भ हो रहा है। भोजन प्रसादी का समय दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। समिति ने समस्त नगरवासियों से प्रार्थना की है कि यदि कार्ड नहीं पहुंच पाया हो तो इसे ही आमंत्रण समझकर जरूर सहपरिवार भोजन प्रसादी में पधारे।


