गरियाबंद

दो बाइक की टक्कर, एक की मौत
04-Nov-2025 9:04 PM
दो बाइक की टक्कर, एक की मौत

दंपति और 2 बच्चे घायल

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 4 नवंबर। नवापारा इलाके में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे बाइक में सवार पति-पत्नी और उनके दो बच्चे घायल हो गए। हादसे में दोनों मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, परसदा (सोंठ) निवासी मनीष तारक पिता अश्विनी तारक (20 वर्ष) अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था। इस दौरान छाटा सोनसिली मोड़ के पास सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गए और सवार सडक़ पर बुरी तरह गिर पड़े।

घटना के तुरंत बाद घायलों को संभाला और 108 एंबुलेंस की मदद से सभी को नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने मनीष तारक को मृत घोषित कर दिया।

 चार अन्य घायलों का इलाज जारी है, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही गोबरा नवापारा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया गया है, साथ ही दोनों वाहनों को जब्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट