गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 नवंबर। गरियाबंद जिले के पाण्डुका पुलिस ने जंगली बिल्ली के खाल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से खाल जब्त कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार, पाण्डुका पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गरियाबंद नेशनल हाइवे 130सी पर ग्राम टोईयामुड़ा मोड के पास दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैठे हैं और उनके पास किसी जंगली जानवर की खाल है, जिसे वे बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश में लेकर आए हैं। सूचना पर थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर बताए गए स्थान पर घेराबंदी की। मौके पर दो संदिग्ध व्यक्ति चबूतरे पर बैठे पाए गए।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राकेश सौरा पिता पीलाराम सौरा (35 वर्ष) और राकेश कुमार सौरा पिता अमिताभ सौरा (22 वर्ष) दोनों निवासी लखौली थाना आरंग जिला रायपुर बताया गया। पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से पुराना रंगीन कपड़े का थैला मिला, जिसमें वन्य प्राणी (जंगली बिल्ली) की खाल बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
पुलिस ने तत्काल वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9, 2, 39, 44, 51 एवं 52 के तहत मामला दर्ज कर दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस अधीक्षक गरियाबंद ने बताया कि यह कार्रवाई वन्यजीव अपराधों पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि जिले में वन्यजीवों की अवैध तस्करी, शिकार या बिक्री में संलिप्त किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


