गरियाबंद

जी राम जी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती - देवांगन
29-Jan-2026 3:38 PM
जी राम जी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती - देवांगन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 29 जनवरी। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री किशोर देवांगन ने केंद्र सरकार के वीबी जी-राम-जी योजना के प्रति   जन जोहार चौपाल के माध्यम से अभनपुर विधानसभा क्षेत्र  के ग्राम- नवागांव, लखना व कोलियारी का दौरा किया।

वहां चल रहे मनरेगा कार्यस्थल पर पहुंचकर कार्य कर रहे ग्रामीणों से बात करते हुए उन्हें बताया कि वीबी जी-राम-जी योजना लाने का प्रमुख उद्देश्य, ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। साथ ही भविष्य में विश्व के लिए खतरा बनने वाली समस्याओं से निपटने में भारत को सक्षम बनाना है।

श्री देवांगन ने बताया कि विपक्षी लोगों मुख्य रूप से कांग्रेस द्वारा इस योजना को लोगों का रोजगार खत्म करने वाला बताकर देश की जनता को भडक़ाने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि मनरेगा में लोगों को साल में 100 दिन रोजगार मिलता था,वहीं वीबी जी-राम-जी योजना में 125 दिन रोजगार मिलेगा, यानि 25 दिन अधिक काम मिलेगा । अब लोग खुद तय करें कि उनका रोजगार खत्म होगा कि रोजगार बढ़ेगा। 25 दिन अधिक रोजगार मिलने का सीधा मतलब है कि 25 दिन अधिक की मजदूरी मिलेगी, जो लोगों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा उन्होंने बताया कि मनरेगा में केवल खुदाई और मिट्टी कार्य होता था, जबकि जी-राम-जी योजना में जल सुरक्षा कार्य, मुख्य ग्रामीण संरचना, आजीविका आधारित परिसंपत्तियां और जलवायु अनुकूल काम आदि काम होंगे । ये चारों ही काम भविष्य में विश्व के समक्ष उत्पन्न होने वाले खतरों से भारत को निपटने में सक्षम बनाएंगे। इस योजना में काम ग्रामसभा और पंचायत से ही प्रस्तावित होंगे, जिससे पंचायत सशक्त बनेंगे।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने देशवासियों को केवल बंधुआ वोट बैंक के रूप में माना है, जिसके कारण उन्होंने कभी भी देशवासियों के आर्थिक सशक्तीकरण को महत्व न देकर उन्हें निर्धन ही बनाए रखा । दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी जी देशवासियों को अपना परिवार मानकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं । इससे कांग्रेस और विपक्षियों को अपना बंधुआ वोट बैंक खिसकता दिख रहा है, इसीलिए वे लोग देशवासियों के हित को नजरअंदाज कर स्वहित में इस महती योजना का विरोध कर रहे हैं। विपक्ष का काम देश और देशवासियों के हित में सरकार के गलत काम का विरोध करना है।

 लेकिन आज का विपक्ष केवल विरोध करने के लिए सरकार के हर काम का विरोध करते आ रहा है, फिर चाहे सरकार का काम देश और देशवासियों के हित में ही क्यों न हो।

देवांगन ने लोगों से आव्हान किया कि कांग्रेस और विपक्षियों के दुष्प्रचार को अपनी समझदारी से दरकिनार कर खुद के हित को देखते हुए जी-राम-जी योजना का स्वागत करें।


अन्य पोस्ट