गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 11 जनवरी। भारत की सनातन संस्कृति, आस्था और स्वाभिमान के प्रतीक गुजरात स्थित भगवान श्री सोमनाथ मंदिर पर इतिहास में लगभग 17 बार विदेशी आक्रांताओं द्वारा आक्रमण एवं लूट की गई। बार-बार मंदिर को ध्वस्त करने के प्रयास किए गए, लेकिन हर बार यह मंदिर पुन: उसी गौरव, श्रद्धा और आत्मसम्मान के साथ खड़ा हुआ।
सोमनाथ मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि भारत की अखंड आस्था, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्र के स्वाभिमान का प्रतीक है। आक्रांताओं ने मंदिर की संपदा लूटी, शिवलिंग को खंडित किया, लेकिन सनातन धर्म और शिवभक्ति को कभी समाप्त नहीं कर सके।
इसी ऐतिहासिक स्मृति और गौरव के प्रतीक स्वरूप सोमनाथ के स्वाभिमान एवं गौरव उत्सव का आयोजन पूरे भारतवर्ष में श्रद्धा के साथ किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के राजिम स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर में ओंकार मंत्र के सामूहिक जाप एवं भगवान शिव के भव्य जलाभिषेक का आयोजन संपन्न हुआ। राजिम विधायक रोहित साहू की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने कहा कि सोमनाथ का इतिहास हमें यह सिखाता है कि भारत की आस्था को कभी पराजित नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर राष्ट्र की एकता,सांस्कृतिक गौरव एवं जनकल्याण की कामना की गई।
मंदिर परिसर हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा और श्रद्धालुओं ने सनातन संस्कृति की अखंडता का संकल्प लिया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष महेश यादव,भाजपा जिला महामंत्री चंद्रशेखर साहू,मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू,पार्षद गण भरत यादव,अजय पटेल,शैलेन्द्र साहू,ऋषि दुबे, आकाश राजपूत,सुरेश पटेल, संजीव साहू,जितेंद्र पेंदरिया,युवराज साहू, देवकी साहू,ओमकार साहू,जितेंद्र सिन्हा,योगेश साहू,हीरामणि साहू,भवानी सेन,सुजल कोठारी,लीना शर्मा,छन्नू साहू सहित नगर वासी उपस्थित थे।


