गरियाबंद

पीएम मोदी के मन की बात सुनी भाजपाइयों ने
29-Dec-2025 4:13 PM
पीएम मोदी के मन की बात  सुनी भाजपाइयों ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 29 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रेडियो वार्ता मन की बात की 129वीं कड़ी के प्रसारण कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि व पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल द्वारा अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खोल्हा बूथ क्रमांक 129 में कार्यकर्ताओं के साथ सुना गया।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अनिल अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रेडियो वार्ता मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश के अलग अलग क्षेत्रों की विशेषता के बारे में जानकारी देते हैं तथा उनके द्वारा विगत समय की उल्लेखनीय बातों को भी बताया जाता है। यह कार्यक्रम अद्भुत और अनोखा कार्यक्रम है। देश के सभी क्षेत्रों में व्यक्ति अथवा संस्था की उपलब्धियों को प्रधानमंत्री द्वारा बताने से रचनात्मक परिवर्तनों और अनुसंधान की सूचना मिल जाती है। यह कार्यक्रम देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

इस दौरान ग्राम पंचायत खोल्हा की सरपंच कृष्णा साहू,जामगांव सोसायटी अध्यक्ष किशन सिन्हा, पूर्व उपसरपंच व बूथ अध्यक्ष तुलाराम साहू,भाजपा कार्यकर्ता ओपी बारले,महिला समूह कार्यकर्ता पार्वती सोनवानी सहित अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट