गरियाबंद

आयुष स्वास्थ्य शिविर सढ़ौली और देहारगुड़ा में
08-Dec-2025 8:22 PM
आयुष स्वास्थ्य शिविर  सढ़ौली और देहारगुड़ा में

गरियाबंद, 8 दिसंबर । विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 8 दिसम्बर को विकासखण्ड गरियाबंद के ग्राम सढ़ौली और 9 दिसम्बर को विकासखण्ड मैनपुर के ग्राम देहारगुड़ा के रंगमंच में आयोजित किया जायेगा। शिविर में आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी शिविर में मौजूद होकर लोगों की स्वास्थ्य जांच करेंगे। शिविर में दवाई वितरण के लिए फार्मासिस्ट भी मौजूद रहेंगे। शिविर में औषधालय सेवक एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भी ड्यूटी लगाई गई है।


अन्य पोस्ट