गरियाबंद

तालाबों एवं जल स्रोतों में जलभराव व सौंदर्यीकरण की योजना - ओमकुमारी
19-Apr-2025 6:56 PM
तालाबों एवं जल स्रोतों में जलभराव व सौंदर्यीकरण की योजना - ओमकुमारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 19 अप्रैल। नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू ने बताया कि नगर के सभी प्रमुख तालाबों में पानी भरने की योजना बनाई गई है। परिणामस्वरूप नवापारा के शीतला तालाब एवं आमहा तालाब लगभग भरने की स्थिति में है। पालिका द्वारा जल संसाधन विभाग के सहयोग से नगर के तालाबों को भरा जा रहा है।

श्रीमती साहू ने बताया कि विधायक इंद्रकुमार साहू अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न तालाबों में सौंदर्यीकरण के लिए राशि स्वीकृति के लिए प्रयासरत है।  नवापारा नगर के  वार्ड क्रमांक 1 में स्थित रसहा तालाब में जल भराव एवं सौंदर्यीकरण की योजना है। जलस्तर को बढ़ाने एवं निस्तारी के लिए नगर के सभी तालाबों एवं जल स्रोतों के संवर्धन के लिए कार्य किए जा रहे है।


अन्य पोस्ट