गरियाबंद

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का स्वागत
08-Jan-2026 5:59 PM
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का स्वागत

नवापारा राजिम, 8 जनवरी। बुधवार को भक्तिन माता राजिम जयंती के अवसर पर नवापारा राजिम पधारे केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू,पूर्व पीसीसी अध्यक्ष धनेद्र साहू का स्वागत तहसील साहू समाज के अध्यक्ष तुलेश साहू एवं नवापारा परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष रमेश साहू के नेतृत्व में स्वागत सम्मान किया गया।

 इस अवसर पर स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से समाज के वरिष्ठ चंद्रहास साहू,डॉ मनीष साहू,प्रहलाद साहू, विमल साहू,शशीप्रकाश साहू,कमल दौदे,सुरेंद्र साहू,गोपी साहू,मनाराम साहू, वीरेंद्र साहू,प्रितेश साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट