गरियाबंद

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने की भूतेश्वरनाथ महादेव की पूजा-अर्चना, प्रदेश की खुशहाली की कामना
26-Feb-2025 10:28 PM
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने की भूतेश्वरनाथ महादेव की पूजा-अर्चना, प्रदेश की खुशहाली की कामना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 26 फरवरी। महाशिवरात्रि पर प्रदेश सहित  अन्य प्रदेश से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने भूतेश्वरनाथ प्रकृति प्रदत्त शिवलिंग की पूजा-अर्चना क ी। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भी गरियाबंद पहुंच भूतेश्वरनाथ शिवलिंग की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली, तरक्की की कामना की।

गरियाबंद जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर घने जंगलों के बीच बसा है ग्राम मरौदा। सुरम्य वनों एवं पहाडियों से घिरे अंचल में प्रकृति प्रदत्त विश्व का सबसे विशाल शिवलिंग विराजमान है। भूतेश्वरनाथ को भकुर्रा महादेव के नाम से भी जाना जाता है।  यह विश्व का सबसे बड़ा प्राकृतिक शिवलिंग है।

 महाशिवरात्रि पर्व पर हजारों की संख्या में भक्त भूतेश्वरनाथ पहुंच आशीर्वाद लिए, वहीं  हजारों श्रद्धालुओं के बीच  महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े गरियाबंद पहुंच ग्राम मरौदा स्थित भूतेश्वरनाथ शिवलिंग मंदिर  पहुंच पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली , तरक्की की कामना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी सहित विभागीय अमला मौजूद रहे ।

प्रतिवर्षानुसार इस महाशिवरात्रि पर रोहरा परिवार की ओर से विशाल कौशल्या भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।


अन्य पोस्ट