गरियाबंद

गिरवर रात्रे ने किया जनसंपर्क
13-Feb-2025 3:52 PM
गिरवर रात्रे ने किया जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 13 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद अब सब की नजर ग्राम पंचायत चुनाव पर टिक गई है। एक ओर जहां प्रत्याशी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं, वहीं मतदाताओं में भी इस चुनाव को लेकर  उत्साह देखा जा रहे हैं।

 ग्राम पंचायत पारागांव का चुनावी समर बड़े दिलचस्प है।बताया जाता है कि लगभग 36 सौ मतदाता संख्या वाले इस गांव में सरपंच पद के लिए कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं,वहीं सभी वार्डों में पंच प्रत्याशियों की संख्या भी अधिक है।

ग्राम पंचायत पारांगाव के सरपंच पद के लिए पूर्व सरपंच गिरवर रात्रे ने भी बोरिंग छाप पर वोट देने की अपील करते हुए अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ ग्राम के कुटी पारा,डेरा पारा, भाटापारा,बिजली ऑफिस कॉलोनी,नवापारा से दम्मानी कॉलोनी के पीछे वार्ड में सघन प्रचार प्रसार कर रहे हैं। पूर्व सरपंच गिरवर रात्रे ने कहा कि वे ग्राम विकास के लिए तत्पर रहेंगे। ग्रामीणों को अच्छी सडक़, गली,आवास,बिजली,पानी की व्यवस्था करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि ग्राम वासियों को सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराएंगे।


अन्य पोस्ट