गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 13 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव के संपन्न होने के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। शहर के आसपास सभी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है।
इस चुनाव में मतदाता अपने गांव के वार्ड के पंच से लेकर सरपंच,जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य को वोट करेंगे। शहर से लगे ग्राम पंचायत पारांगाव में सरपंच पद के लिए रामेश्वर सोनकर(अप्पू) ने अनाज बरसाता हुआ किसान छाप पर वोट देने की अपील करते हुए अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ ग्राम के चारों तरफ डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं,एक मुलाकात में रामेश्वर सोनकर (अप्पू) ने कहा कि वे ग्राम विकास के लिए तत्पर रहेंगे। ग्राम के लिए स्मार्ट मुक्ति धाम का निर्माण, हर घर पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सहित अच्छी सडक़, गली,बिजली,पानी की व्यवस्था करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों को सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराएंगे।