गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 6 फरवरी। शहर के वार्ड क्रमांक 3,4,18, सहित अन्य वार्डों में क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू का सघन चुनावी जनसंपर्क जारी है।
उन्होंने शहर के वार्ड क्रमांक 3 के भाजपा प्रत्याशी लोमेश्वरी साहू,वार्ड क्रमांक 4 के प्रत्याशी लोकेश्वरी साहू एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी ओम कुमारी संजय साहू पक्ष में चुनावी जनसंपर्क करते हुए वार्डों में चुनावी सभा लिए।
श्री साहू ने सभा के दौरान मतदाताओं से अपील की कि आने वाला समय में नगर एवं इस वार्ड के विकास के लिए हमारा निरंतर प्रयास जारी रहेगा।
उन्होंने किसी के बहकावे में न आने की बात कहते हुए कहा कि जिस प्रकार रेलवे से प्रभावित लोगों का जल्द व्यवस्थापन होगा। उसी प्रकार और भी अन्य जरूरी मूलभूत सुविधाएं हैं, वह लोगों तक पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों पेयजल वंचित वार्ड के लोगों में बारे में जानकारी हुई। मैं तत्काल मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आदेशित करते हुए उनकी पेयजल समस्या को दूर कराया।
उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप सभी नगर वासी को कभी भी मूलभूत सुविधा से वंचित नहीं होना पड़ेगा।
कार्यक्रम में नगर चुनाव प्रभारी अंजय शुक्ला,भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी ओम कुमारी संजय साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय गोयल,मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता परदेसीराम साहू,मयाराम साहू,मुकुंद मेश्राम,राजू रजक, सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।