गरियाबंद

मध्यम वर्ग के लिए इस बजट में कुछ नहीं -हरमेश चावड़ा
02-Feb-2025 8:27 PM
 मध्यम वर्ग के लिए इस बजट में कुछ नहीं -हरमेश चावड़ा

गरियाबंद, 2 फरवरी। केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश महामंत्री, प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल हरमेश चावड़ा ने कहा कि आम बजट में जीएसटी उतना ही पेचीदा की आम जन से ले कर छोटे व्यापारी बस कर देते जाएं, इस अन्याय  को कभी समझ ही न पाएं।  मिडिल क्लास को इस बजट से कोई राहत नहीं मिल पायेगी। मध्यम वर्ग के लिए इस बजट में कुछ  नया नहीं है। रुपए का अवमूल्यन हो चुका है, 86 रुपए (प्रति डॉलर) पार हो चुका है। इसके अलावा बजट पेश करने के बाद बाजार बैठ गया है। विदेशी निवेशक पहले से ही पैसे निकाल रहे थे, अब और इससे दुष्प्रभाव पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए, रोजगार के लिए कुछ भी नहीं है। जो भी कहा गया है वह अव्यवहारिक है। घाटा कैसे कम होगा, इसके बारे में कुछ भी नहीं है। इस तरह से जो कुछ भी बताया जा रहा है वह मुंगेरी लाल के हसीन सपने के अलावा और कुछ नहीं है।


अन्य पोस्ट