गरियाबंद

नामांकन रैली में भाजपा और कांग्रेस ने दिखाई ताकत
29-Jan-2025 7:47 PM
नामांकन रैली में भाजपा और कांग्रेस ने दिखाई ताकत

पूर्व जनपद अध्यक्ष ने भी भरा निर्दलीय फार्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 29 जनवरी। मंगलवार को नामांकन के आखिरी दिन चुनावी माहौल पूरी तरह गर्म रहा। दिन भर नामांकन रैली और रोड शो से भीड़ लगी रही। दोनों ही पार्टी ने शक्ति प्रदर्शन किया।

भाजपा की नामांकन रैली में विधायक रोहित साहू,भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी महेश यादव के अलावा भाजपा नेता लाला साहू,श्याम अग्रवाल,शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देवकी साहू,संजीव चंद्राकर,मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर,शरद पारकर ,छाया राही, राजेश सोनकर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व सभी पार्षद प्रत्याशी शामिल थे।

 इधर वरिष्ठ नेता पूर्व जनपद अध्यक्ष राघोबा महाडिक ने नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया।निर्दलीय एवं दोनो दल के कार्यकर्ताओं और लोगों में गजब की उत्साह देखने को मिल रही थी,सैकड़ो की संख्या में दोनों ही की रैली में भीड़ रही।

नामांकन दाखिला के बाद विधायक रोहित साहू ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बहुत ही विश्वास और दावे के साथ कहा कि नगर पंचायत राजिम में भाजपा का अध्यक्ष जीतकर आएगा। इसी के साथ पूरे 15 वार्डों में भी कमल खिलेगा। कहा कि पार्टी के सारे कार्यकर्ता एकजुट होकर आज से ही चुनावी समर में कूदकर फतह हासिल करने के लिए जी जान से लग जाएं।

इधर, कांग्रेस की रैली में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पवन सोनकर सहित सभी 15 वार्डो के पार्षद पद प्रत्याशियो के अलावा कांग्रेस नेता रामकुमार गोस्वामी,नरोत्तम ठाकुर,यशवंत सोनकर,जित्तु सोनकर,नंदकुमार सोनकर,ललित सोनकर,अशोक यादव,रामनारायण साहू,सुधीर शर्मा, रामबाई साहू,देवेंद्र साहू,रेखा साहू, मनीष दुबे,सुनील तिवारी,गिरीश राजानी,ताराचंद मेघवानी,चोवाराम साहू, लालचंद मेघवानी,डॉ राजेंद्र गुप्ता,कुलेश्वर साहू, जुगु ठाकुर,गोविंद कहार,राकेश मांड्रे,शब्बीर मोहम्मद, रामाधार पाल, गोविंद कहार, मुन्ना सोनकर, कै लाश पटेल,विनोद सोनकर ,राहुल टेकवानी,सागर सोनकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे। बहरहाल पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशियों ने अपनी जीत की दावा किया है।


अन्य पोस्ट