गरियाबंद

कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर की चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 जनवरी। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कुरूद के पूर्व विधायक लेख राम साहू को गोबरा नवापारा नगर पालिका के आगामी चुनाव हेतु पर्यवेक्षक बनाया है। जिसके बाद श्री साहू बुधवार को संगवारी कार्यालय में अभनपुर के पूर्व विधायक धनेंद्र साहू की उपस्थिति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में अध्यक्ष एवं पार्षदों के प्रत्याशियों द्वारा दिए गए आवेदन पर सामूहिक चर्चा की। इसके बाद वार्ड वार प्रत्याशियों से चर्चा की।
बताया गया कि अध्यक्ष हेतु तीन आवेदन तथा पार्षदों हेतु कुल 21 वार्डों में लगभग 86 आवेदन जमा हुए हैं। पर्यवेक्षक ने वार्ड वार चर्चा के दौरान आवेदन करताओ में सामंजस्य बनाते हुए लगभग 16 वार्डो पर एक नाम पर सहमति बना ली है तथा पांच वार्डो में पैनल बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित किया है।
बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष धनराज मथानी, जीत सिंह, चतुर जगत, सुनील जैन, अजय कोचर, श्रीमती संध्या राव, सुश्री दीपाली राजपूत, मंगराज सोनकर, अजय साहू, राम यादव, अजय कोचर, हेमंत साहनी, अर्जुन साहू, फागु राम देवांगन, रामरतन निषाद, सुनील साहू, तरुण कंसारी, प्रतीक साहू, महेश साहू, विवेक साहू, दीपक कंसारी, टिकेश गिलहरे, आशीष दीवान, माखन निषाद, बजरंगी कंसारी, मानसिंह ध्रुव, विनोद कंडरा, भोला साहू, जितेंद्र दाऊ साहू, प्रदीप साहू, शेखर साहू, राजा ठाकुर, मंटू मिश्रा सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।