गरियाबंद

माँ दुर्गा सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाएं-राजेश साहू
11-Oct-2024 2:44 PM
माँ दुर्गा सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाएं-राजेश साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 11 अक्टूबर। शहर सहित ग्रामीण अंचलों में शारदीय नवरात्रि पर अनेक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में ग्राम नायकबांधा में नवदुर्गा उत्सव समिति  द्वारा छत्तीसगढ़ी लोककला मंच, मया के मड़वा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजेश साहू जिला प्रवक्ता एवं जिला संयोजक भाजपा आईटी सेल रायपुर जिला ग्रामीण उपस्थित रहे।

समिति के पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों द्वारा राजेश साहू का बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री साहू ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह नवरात्रि का पर्व हम और आप सभी के लिए सुखद हो,सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाएं यही माता से प्रार्थना एवं कामना है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के कुशल नेतृत्व में हमारे छत्तीसगढ़ राज्य चौतरफ़ा विकास की ओर अग्रसर हैं।


अन्य पोस्ट