गरियाबंद

विधायक इंद्रकुमार साहू का जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम,11 अक्टूबर। क्षेत्रीय विधायक इंद्रकुमार साहू की अनुशंसा पर नवापारा में कन्या महाविद्यालय के निर्माण के लिए 4 करोड़ 65 लाख की बड़ी राशि स्वीकृति मिली है।
बेटियों की शिक्षा को महत्वपूर्ण समझते हुए विधायक इंद्रकुमार साहू ने इस मामले को गंभीरता से लिया और इसके लिए जल्द से जल्द राशि स्वीकृति कराई,जिसके तहत अब जल्द निविदा की प्रक्रिया की जाएगी और जल्द से जल्द और काम प्रारंभ किया जाएगा। इसके अलावा विधायक इंद्रकुमार साहू ने नगरवासियों की मांग अनुरूप विभिन्न वार्डो मे विकास कार्यों के निर्माण हेतु 75 लाख रुपए की विधायक निधि राशि क्षेत्र वासियों को समर्पित किये हैं। इसके अलावा विधायक ने नवापारा नगर के विभिन्न वार्डों के विकास कार्यों के लिए प्रस्तावित 3 करोड़ की राशि का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है, उसकी भी जल्द ही स्वीकृति होनी की उम्मीद है। इन सभी कार्यों की अनुशंसा पर नवापारा भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक इंद्रकुमार साहू क्षेत्र सहित नवापारा नगर के विकास के लिए तत्पर हैं। यह सभी कार्यों की स्वीकृति उनकी विजन का ही परिणाम है। उन्होंने इन विकास कार्यों की स्वीकृति के लिए नगरवासियों की ओर से क्षेत्रीय विधायक इंद्रकुमार साहू का ह्रदय से आभार जताया। आभार व्यक्त करने वालों में नवापारा भाजपा मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव , भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा,भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, आर्थिक प्रकोष्ठ संयोजक विजय गोयल, जिला मंत्री परदेशी राम साहू , पार्षद प्रशन्न शर्मा, बॉबी चावला, रवि साहू, मायाराम साहू, योगेंद्र कंसारी, चुम्मन कंडरा, ओमकुमारी साहू, पदमनी सोनी, श्रीमती अनिता रामेश्वर देवांगन, मुकुंद मेश्राम ,संजय साहू ,भूपेंद्र सोनी, साधना सौरज , नीता धीवर, धीरज साहू , टिंकू सोनी ,सिंटू जैन , गुलशन साहू, द्विज साहू, चुम्मन साहू, राजू रजक, अंकित मेघवानी, अनुज राजपूत, नितुल देवंगन, युवराज यादव ,रमन सोनकर ,तरुण यादव, गोयल भट्ट, प्रेम साधवानी, प्रतीक शर्मा,सचिन सचदेव, गजेन्द्र यादव, हर्षा कंसारी, प्रभा बंसवार, कैलाश तिवारी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं।