गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से शुरू किए गए सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपाइयों द्वारा ग्राम तर्री में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान भाजपाइयों ने ग्राम के मंदिर व स्कूल परिसर और गलियों की सफाई कर लोगों को भी इस अभियान में सहभागी बनकर स्वच्छता अभियान को सामाजिक जनांदोलन बनाने की अपील की। साथ ही ग्राम के वरिष्ठ समाजसेवी किशुन धृतलहरे का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
इस पूरे आयोजन में युवा भाजपा नेता व स्वच्छता पखवाड़ा के मंडल संयोजक किशोर देवांगन, नवल किशोर साहू, तनु मिश्रा, धीरज साहू, कैलाश तिवारी, हितेश मंडई, मनीष देवांगन, बूथ अध्यक्ष सरोज साहू, शांति बाई साहू, बूथ सचिव मुकुंद पवार आदि की महती भूमिका और उपस्थिति रही।
किशोर देवांगन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2014 में देश के प्रधानमंत्री पद की कमान संभालने के बाद से ही देश को सशक्त, सुरक्षित और विकसित राष्ट्र बनाने के साथ-साथ स्वच्छ राष्ट्र बनाने का भी अभियान शुरू किया था। इन सभी क्षेत्रों में लगातार काम किया जा रहा है और जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को, देशवासियों का पूरा समर्थन प्राप्त है।
अपने इलाकों को साफ रखकर सामूहिक जिम्मेदारी के रूप में अपने कर्तव्य निभाना चाहिए।