गरियाबंद

पांडुका वन परिक्षेत्र में हाथीदल
23-Sep-2024 3:41 PM
पांडुका वन परिक्षेत्र  में हाथीदल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 23 सितंबर। जिले के पांडुका वन परिक्षेत्र में तीनों से हाथी विचरण कर रहे वहीं बीती रात्रि में नागझर के पास विचरण करने की जानकारी आया है, जो जडज़ड़ा होते धमतरी जिले में जाने की संभावना बताई जा रही।

वहीं वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है, जिससे किसान परेशान हैं।


अन्य पोस्ट