गरियाबंद

स्वच्छता ही सेवा अभियान: नदी तट पर श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश
22-Sep-2024 4:58 PM
स्वच्छता ही सेवा अभियान: नदी तट पर श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 22 सितंबर । स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 17 सितंबर से प्रतिदिन स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में शनिवार को सामुदायिक केन्द्र व सुलभ शौचालयों में सफाई अभियान चलाया गया।

इस दौरान नगर पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, पालिका उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, पार्षद गण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सीएमओ प्रदीप मिश्रा समेत पालिका स्टॉफ मौजूद थे।

सीएमओ प्रदीप मिश्रा ने बताया कि अभियान के दौरान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को रायपुर रोड स्थित गुलाब गार्डन में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।


अन्य पोस्ट