गरियाबंद

कवर्धा कांड: प्रदेश साहू संघ ने बनाई जांच समिति टीम
22-Sep-2024 4:56 PM
कवर्धा कांड: प्रदेश साहू संघ ने बनाई जांच समिति टीम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 22 सितंबर । कवर्धा जिले के ग्राम लोहारीडीह में युवक प्रशांत साहू की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। इस घटना से साहू समाज स्तब्ध है। जिसे लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने सामाजिक जांच समिति टीम का गठन किया है।

प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू की अध्यक्षता में गठित इस टीम में 14 सदस्यों को शामिल किया गया है। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, मोहन कुमारी साहू, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष खिलावन साहू, प्रदेश महामंत्री हलधर साहू, दया राम साहू, उपाध्यक्ष मालक राम साहू, भीखम साहू, प्रमोद साहू, महिला प्रकोष्ठ के संयोजिका शीलू साहू, सह संयोजका अंजली साहू, युवा प्रकोष्ठ के संयोजक पवन कुमार साहू, सह संयोजक दुलीकेशन साहू एवं साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला राम साहू का नाम शामिल हैं। यह जांच समिति रविवार को ग्राम लोहारीडीह पहुंचकर सामाजिक स्तर पर घटना की जांच करेगी। वहीं मृतक के परिजनों से भी मुलाकात कर वस्तु स्थिति से अवगत होंगे।


अन्य पोस्ट