गरियाबंद

बच्चों को कराया भोजन
20-Sep-2024 2:27 PM
बच्चों को कराया भोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 20 सितंबर। नीति आयोग के सीईओ द्वारा प्रस्तावित एस्पिरेशनल ब्लॉक गरियाबंद (एस्पिरेशनल ब्लॉक कार्यक्रम के तहत प्रमुख पहल) में बुधवार 18 सितंबर को तिथि भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्र डाकबंगला में किया गया।

तिथि भोजन की अवधारणा नियमित मध्याह्न भोजन योजना से अलग स्कूली बच्चों के पोषण सेवन को बढ़ाने के लिए स्थानीय दानदाताओं से प्राप्त विशेष रूप से तैयार पौष्टिक भोजन प्रदान करना है। इस दौरा गरियाबंद जनपद सीईओ अमजद जाफरी, बीपीएम, एनआरएलएम, आकांब्लॉक फेलो, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे और बच्चों को भोजन परोसा।


अन्य पोस्ट