गरियाबंद

महतारी वंदन योजना के लिए फॉर्म भरना शुरू
08-Feb-2024 3:32 PM
महतारी वंदन योजना के लिए फॉर्म भरना शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 8 फरवरी। गोबरा नवापारा में छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना के तहत सभी वार्डों में इस योजना के पात्र हितग्राहियों का फॉर्म आंगनबाड़ी के माध्यम से लिए जा रहे हैं।

इधर अनेक वार्ड से शिकायत भी मिल रही है कि महतारी वंदन योजना के फॉर्म को निशुल्क न देकर कुछ अन्य लोगों द्वारा अनाप-अनाप शुल्क लिया जा रहा है, जबकि यह फॉर्म नगर पालिका द्वारा निशुल्क को दिया जाना है।

 वार्ड क्रमांक 3 आंगनवाड़ी केंद्र में आवेदन फॉर्म भरने का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला ग्रामीण के मंत्री परदेसी राम साहू एवं वार्ड पार्षद मायाराम साहू ने किया।

 जिला मंत्री ने बताया कि मातृशक्ति में महतारी वंदन योजना से खुशी की लहर है, लेकिन फॉर्म भरने में कुछ लोगों के द्वारा प्रमाण पत्र को लेकर महिलाओं को भ्रमित किया जा रहा है। जबकि राशन कार्ड या मतदाता परिचय पत्र की छाया प्रति को संलग्न करना ही निवास प्रमाण पत्र है और विवाह प्रमाण पत्र के लिए वार्ड पार्षद प्रमाणित कर रहे हैं।

वार्ड पार्षद मायाराम साहू ने कहा अगर किसी के पास निवासी प्रमाण पत्र नहीं है तो मेरे से संपर्क कर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों में फॉर्म आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर भी प्राप्त कर सकते हैं। नगर पालिका के द्वारा पूरे शहर में मुनादी किया गया है, जिससे महिलाओं को परेशानी कम होगी।


अन्य पोस्ट