गरियाबंद

अक्षत कलश यात्रा निकाल अयोध्या आने दिया आमंत्रण
18-Jan-2024 4:15 PM
अक्षत कलश यात्रा निकाल अयोध्या आने  दिया आमंत्रण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 18 जनवरी। श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से पहुँचे पूजित अक्षत को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भागवत कथावाचक श्री शान्तनु महाराज द्वारा गरियाबंद नगर के विभिन्न वार्डों में पूजित अक्षत कलश यात्रा निकल नगरवासियों को पूजित अक्षत का वितरण कर अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में आने आमंत्रण दिया व 22 जनवरी के दिन अपने घरों, आँगन एवं मंदिरों में दीप जलाकर दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यकारिणी, जिला कार्यकारणी एवं विभाग कार्यकारिणी के पदाधिकारी द्वारा प्रभातफेरी निकल कर पूजित अक्षत वितरण कर नगरवासियों को अयोध्या आने का आमंत्रण दिया।


अन्य पोस्ट