गरियाबंद

सिविक एक्शन प्रोग्राम-चिकित्सा शिविर, ग्रामीणों को बांटे सामान
06-Jan-2024 8:57 PM
सिविक एक्शन प्रोग्राम-चिकित्सा शिविर, ग्रामीणों को बांटे सामान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 6 जनवरी। गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ की 65 बटालियन द्वारा शुक्रवार को कमांडेंट विजय कुमार सिंह तथा अधिकारियों की उपस्थिति में नक्सल प्रभावित क्षेत्र ओड़ में सिविक एक्शन प्रोग्राम एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान ओड़, अमलोर, आमामोरा नगरार तथा हथौड़ाडीह गाँव के  स्थानीय निवासियों एवं बच्चों को खाद्य सामग्री तथा खेल का सामान वितरित किया गया तथा ग्रामवासियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया तथा उन्हें देशभक्ति फिल्म दिखायी गई। इस आयोजन के माध्यम से जवानों तथा स्थानीय जनता के मध्य संबंधों को मधुर बनाने के साथ-साथ आपस में सामंजस्य स्थापित करने की एक और पहल की शुरूआत की गई।

इस अवसर पर कमांडेंट विजय कुमार सिंह, 65वीं वाहिनी ने नक्सलियों द्वारा की जा रही गतिविधियों के संबंध में अवगत कराते हुए आस-पास के ग्रामीणों को भयमुक्त जीवन यापन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं साथ ही उन्होंने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए स्थानीय ग्रामीणों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।   कमाण्डेंट सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम जहां एक ओर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं स्थानीय जनता/ग्रामीणों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने में सहायक है, वहीं दूसरी ओर नक्सलियों द्वारा की जा रही गतिविधियों को भी उजागर करने में भी कारगर है। सिविक एक्शन प्रोग्राम के आयोजन का मुख्य लक्ष्य स्थानीय जनता के साथ मिलकर क्षेत्र में हो रही नक्सली गतिविधियां समाप्त करने एवं अमन और कानून की स्थिति बनाए रखना है।

कार्यक्रम में पी. वैरवनाथन, उप कमाण्डेंट, चव्हाण गणेश वालू सिंह,सहायक कमाण्डेंट,  भूदेव धमानिया, सहायक कमाण्डेंट, निरीक्षक जीडी गगन बिहारी तथा मैनपुर थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा एवं गांव के सरपंच सहित जवान भी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट