गरियाबंद

मंदिर में स्थापना दिवस धूमधाम से मना
04-Jan-2024 3:23 PM
मंदिर में स्थापना दिवस धूमधाम से मना

नवापारा-राजिम, 4 जनवरी। नवापारा नगर के गंज रोड भोईपारा में मंगलवार को हनुमानजी के मंदिर में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रात: से ही मुहल्लेवासी मंदिर प्रांगण को रंगोली, झालर आदि से सजाकर काफी प्रफुल्लित मन से पूजा पाठ में लगे हुए थे। संध्याकाल नवज्योति मानस परिवार तर्री का सुंदरकंाड का पाठ किया गया। देर शाम राजेश अवसरिया परिवार व्दारा भोजन प्रसादी का भी वितरण किया गया। ज्ञात हो कि इस मंदिर का निर्माण के 23 वर्षों से मुहल्लेवासियों व्दारा पूजा-पाठ किया जा रहा है। 25 वें वर्ष में स्थापना दिवस का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा। पूजा-पाठ में प्रमुख रूप से छग कहार भोई समाज के प्रदेश अध्यक्ष भुवन अवसरिया, रोशन, राकेश, संतोष, अशोक तिवारी, अतुल शर्मा, मनोज, हेमंत सैनिक, बंटी सेवानी, आसराम सहित मुहल्लेवासी लगे हुए थे। कार्यक्रम में विशेष रूप से श्रीसालासर सुंदरकांड समिति के पूर्व अध्यक्ष रूपेन्द्र चन्द्राकर सहित रामरतन निषाद उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट