गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 3 जनवरी। चरित्र संदेह की शक में पति ने पत्नी के ऊपर प्राण घातक हमला किया। प्रकरण में आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मैनपुर थाना का मामला है।
प्रार्थी ने बेटी सुकरी बाई का करीब 10-12 साल पहले केशबो मरकाम के साथ शादी किया था। केशबो मरकाम के द्वारा अपने पत्नी सुकरी बाई के उपर चरित्र शंका कर लगातार गाली गुप्तार कर मारपीट करते आ रहा था।
एक जनवरी की रात करीब 08.30 बजे सुकरीबाई से केशबो मरकाम रात में अवैध संबंध का शक करते हुए गाली गलौज कर रहा था। केशबो मरकाम द्वारा हत्या करने के नियत से आक्रोश में आकर घर में रखे धारदार हथियार से सुकरी बाई के सिर में प्राणघातक हमला किया, साथ ही शरीर में अन्य जगहों पर मारपीट किया है। केशबो मरकाम द्वारा सुकरीबाई को हत्या करने के नियत से प्राणघातक हमला कर सिर, दाहिना हाथ, बायें पैर व पीठ में चोट पहुंचाया है।
प्रार्थी के रिपोर्ट एवं प्रथम दृष्टिया संज्ञेय अपराध का पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।