गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 2 जनवरी। जिला जनसंपर्क कार्यालय में वाहन चालक के पद पर पदस्थ भरतलाल सोनी के सेवानिवृत होने पर कलेक्टर आकाश छिकारा ने उन्हें बधाई दी। कलेक्टर छिकारा ने सोनी को गुलदस्ता भेंटकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही लंबी सेवा अवधि के दौरान शासकीय दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने पश्चात सेवानिवृत होने पर खुशी जताते हुए बधाई दी।
इस दौरान कलेक्टर ने पीपीएफ फाइनल सेटलमेंट प्रक्रिया जल्द पूर्ण कर सोनी को लाभान्वित करने के निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिए। सौम्य व्यवहार के धनी सोनी कार्यकुशलता और शासकीय दायित्वों के निष्ठापूर्वक निर्वहन के लिए लोकप्रिय रहे है। सोनी ने वर्ष 1996 में मध्यप्रदेश राज्य परिवहन निगम में वाहन चालक के पद से अपनी शासकीय सेवा प्रारंभ की थी। छत्तीसगढ़ में राज्य परिवहन निगम बंद होने के पश्चात जनसंपर्क विभाग में प्रतिनियुक्ति पर सेवा दे रहे थे। वह वर्ष 2017 से जिला जनसंपर्क कार्यालय गरियाबंद में सेवा देने पश्चात दिसंबर 2023 में सेवानिवृत्त हुए।