गरियाबंद

पौधा रोपण कर नए साल का स्वागत
02-Jan-2024 2:53 PM
पौधा रोपण कर नए साल का स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जनवरी।
शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजिम के प्राध्यापकों व छात्र छात्राओं ने पौधा रोपण कर किया नये साल का स्वागत किया। साल दर साल पर्यावरणीय असंतुलन आज विश्व में नित नए नए समस्याओं का कारण बनते जा रहे हैं। जिससे जुझने के लिए शिक्षाविदों के द्वारा संगोष्ठिया आयोजित कर इस समस्या के निराकरण के उपाय ढूंढे जा रहे हैं। इसका सबसे अच्छा उपाय अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर धरती का श्रृंगार करना है। 

इसी कड़ी में शैक्षणिक संस्थानों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए इसे पाठ्यक्रमों में शामिल करने के साथ साथ वृक्षारोपण को भी बढ़ावा देने के लिए समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में महाविद्यालय के बगीचा रखरखाव समिति व ईको क्लब ने मिलकर सभी से आव्हान किया कि नववर्ष का स्वागत महाविद्यालय परिवार का हर एक सदस्य महाविद्यालय परिसर में आज के दिन कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएंगा। जिससे प्रेरित होकर अन्य लोग भी इस दिशा में अभिनव प्रयास करेंगे। 

संस्था के प्राचार्य प्रोफेसर एम.एल वर्मा ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए सभी को नववर्ष की बधाई दी। इस कार्य में डॉ समीक्षा चंद्राकर, मुकेश कुर्रे, तामेश्वर मार्कण्डेय, राजेश बघेल, डॉ देवेन्द्र देवांगन, आकाश बाघमारे, सोनम चंद्राकर आदि ने वृक्ष लगाने का नेक कार्य किया। इस कार्य में एन एस एस के स्वयं सेवकों का भी विशेष सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट