गरियाबंद

24 कुण्डीय महायज्ञ शुरू
01-Jan-2024 8:04 PM
24 कुण्डीय महायज्ञ शुरू

 नवनिर्मित मन्दिर में होगी वेदमाता गायत्री मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 1 जनवरी। जिला मुख्यालय गरियाबंद से 7 किमी दूर ग्राम कोचवाय में राष्ट्रीय जागरण के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे पांच दिवसीय 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का रविवार को कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। 

इस अवसर पर यज्ञ स्थल से शीतला मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें 3000 महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर कलश यात्रा में शामिल हुर्इं। कलश यात्रा कोचवाय के प्रत्येक गली मोहल्ले से होते हुए शीतला तालाब पहुंची। यहां से जल भरकर यज्ञ स्थल पर विराजित कर यज्ञ का शानदार शुभारंभ किया गया। इस दौरान शांतिकुंज हरिद्वार से आये ऋषिपुत्रों ने भजन के साथ गुरुदेव के संदेश को सुनाया। सोमवार को नवनिर्मित मंदिर में वेदमाता गायत्री मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई। देवपूजन के बाद 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का विधिवत शुभारंभ हुआ। 

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन  में किया जा रहा है। महायज्ञ के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से ऋषि पुत्र पहुंचे हैं। रविवार को उनका आगमन के साथ ही गायत्री परिवार जिला गरियाबंद के समन्वयक टीकम राम साहू एवं संगठन प्रमुख रोमन चन्द्राकर के नेतृत्व में आत्मीय स्वागत हुआ, जिसके बाद ऋषिपुत्रों ने भजन प्रवचन से भक्तिमय माहौल बना दिया।


अन्य पोस्ट