गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 1 जनवरी। बिजली विभाग के लाइन मैन सेवाराम साहू के सेवा निवृत्त होने पर उन्हें विदाई दी गई। सेवा राम साहू 1988 में नवापारा शहर में स्थानांतरित होकर आए थे। तब से सेवा दे रहे थे। 2014 में उन्हें विद्युत कंपनी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया जा चुका है। उनकी गोपनीय चरित्रावली हमेशा ए ग्रेड रही है जो कि सब के लिए प्रेरणा व उनसे कार्य करने की प्रकृति को सीखने की प्रेरणा देती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्युत कंपनी नवापारा के कार्यपालन यंत्री शिव कुमार गुप्ता, सहायक यंत्री शिवेंद्र साहू, कनिष्ठ यंत्री महादेव देवांगन, कनिष्ठ यंत्री जॉनसन बंजारे, गजेन्द्र साहू, सतीश सोनी, विजेंद्र वर्मा, लोमेंद्र तिवारी, मनमोहन सिन्हा, मेघनाथ साहू सहित समस्त विद्युत कर्मी, संविदा कर्मी व ठेकाकर्मी उपस्थित रहे। मंच का संचालन विभाग के गजेंद्र कुमार साहू ने किया।