गरियाबंद

संतोष कुमार सोनकर हुए सम्मानित
01-Jan-2024 4:44 PM
संतोष कुमार सोनकर हुए सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 1 जनवरी। शहर से लगे हुए गांव चौबेबांधा निवासी युवा साहित्यकार संतोष कुमार सोनकर मंडल को फिंगेश्वर के ग्राम खुटेरी में हैप्पी नवयुवक क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में स्वर्गीय सनत कुमार नगारची की स्मृति में शिक्षक वेद प्रकाश नगारची खुटेरी द्वारा कलम दूत सम्मान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष राहुल सेन, भाजपा युवा नेता मनीष हरित ने उन्हें पुरस्कार दिया। सम्मान में स्मृति चिन्ह, शॉल, श्रीफल दिया गया। सबसे पहले इनका फूल माला से स्वागत किया गया।

इस मौके पर सोनकर ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी तथा उपविजेता रही टीम को खूब मेहनत कर भविष्य में विजेता का खिताब हासिल करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं।

सोनकर 23 साल से लगातार साहित्य पर कलम चला रहे हैं। इन्होंने कविता, कहानी, आलेख पर ज्यादा रचनाएं लिखी हैं।

इनकी रचनाएं देशभर की पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो रही हैं। व्यंगम साहित्य परिषद के अध्यक्ष हास्य कवि काशीपुरी कुंदन,जिला रत्नांचल साहित्य परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र सुकुमार साहिर, प्रयाग साहित्य समिति के अध्यक्ष टीकमचंद सेन, हिंदी साहित्य परिषद के अध्यक्ष डॉ. मुन्नालाल देवदास व अन्य लोगों ने शुभकामनाएं व बधाई दी है।


अन्य पोस्ट