गरियाबंद

हसदा में रासेयो शिविर का समापन
01-Jan-2024 4:40 PM
हसदा में रासेयो शिविर का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 1 जनवरी। समीपस्थ ग्राम हसदा में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन किया हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनमोहन अग्रवाल, अध्यक्षता शाशिप्रकाश साहू, विशेष अतिथि विनोद छल्लानी, डॉ. शोभा गावरी प्राचार्य, होरीलाल साहू, डॉ. आर के रजक, डॉ. श्यामा शांडिल्य के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

मनमोहन अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक समाज में सेवा की एक मिशाल हैं, जो शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हैं। हमेशा दूसरों को जीने की कला सिखाते हैं इनके अंदर अनेक उम्मीदे टिकी हैं। हमें इन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए। संरपच शशिप्रकाश साहू ने कहा कि मेरे इस ग्राम के लिए सौभाग्य की बात है कि अनेक विभागों को जोडक़र मेरे युवा ग्रामवासियों को अनेक रोजगार उन्मुखी कार्यों को करने के लिए प्रेरित किए तथा नशा मुक्त के लिए समाज की महत्व को जन-जन तक पहुंचाया। वरिष्ठ स्वयंसेवक विकास साहू द्वारा शिविर समीक्षा प्रतिवेदन का पठन किया गया व ग्राम संपर्क में पाई गईं समस्याओं से ग्राम प्रतिनिधि को अवगत कराया। इस समारोह को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में लोगों को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. आरके रजक को शिविर के सफल आयोजन के लिए ग्रामीणों ने सम्मानित किया। सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी मितेश साहू, क्षमा साहू, श्रेष्ठ कलाकार डिगेश साहू व देविका साहू, श्रेष्ठ परियोजना के लिए विनय गोस्वामी, डाली साहू, सांत्वना पुरस्कार 9 स्वयंसेवक तथा नवीन प्रोत्साहन 10-10 छात्र-छात्राओं को दिया गया। श्रेष्ठ समूह भगत सिंह और मदर टेरेसा व समस्त शिविरार्थियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट